एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को रौंद दिया। इसने श्रीलंका को हराकर 8वां एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया। भारत ने यह जीत 10 विकेट से दर्ज की। रविवार को एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज की सनसनीखेज गेंदबाजी से भारत ने श्रीलंका को महज 50 रन पर आउट कर दिया। भारतीय टीम ने 6.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।