भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया है। मिताली राज ने बुधवार को ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा है कि वह क्रिकेट करियर के दौरान मिले लोगों के प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा करती हैं।
मिताली राज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
मिताली राज ने शानदार क्रिकेट खेली। भारतीय महिला टीम को उनकी कमी बहुत खलेगी। जानिए, कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर।

मिताली ने लिखा है कि उनका क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा और उन्हें 23 साल के अपने करियर के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। मिताली ने लिखा है कि हर एक सफर की तरह इस सफर का भी अंत हो रहा है।
39 साल की मिताली को अपने क्रिकेट करियर में अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्रिकेट करियर के दौरान मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग लाइन की मजबूत खिलाड़ी थीं।