निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीता। हरियाणा की 22 वर्षीय यह निशानेबाज फ्रांस की राजधानी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही वह खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं।