इस बार आईपीएल में बल्लेबाज़ों का किंग कौन होगा? यानी किसके सिर पर सजेगी आरेंज कैप? पिछले सीज़न में के. एल. राहुल ने 670 रन बना कर ऑरेंज कैप जीता था, यानी पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाया था। अब जबकि 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 शुरू हो रहा है, सवाल उठता है कि टी20 के इस टूर्नामेंट में इस बार कौन यह कैप अपने नाम करेगा।