इंडियन प्रीमियम लीग आतिशी बल्लेबाजी, ऊँचे स्कोर, दिल धड़काने वाले अंत और तड़क-भड़क के लिए जाना जाता है। लेकिन ऐसा भी हुआ है कि दर्शकों की उम्मीदों के एकदम उलट बहुत ही कम स्कोर बने हैं, खेल एकदम नीरस रहा है और दर्शकों ने बोर होते हुए खेल ख़त्म होने का इंतजार किया है।
आईपीएल : जब कोहली की टीम 49 रनों पर सिमट गई थी!
- खेल
- |
- 8 Apr, 2021
टी-20 के फॉर्मैट वाले इस टूर्नामेंट में 38 बार ऐसा हुआ है कि टीम 100 रन भी नहीं बनाई पाई है। ज़रा सोचिए, उस टीम के समर्थकों का क्या हाल हुआ होगा और विरोधी टीम के समर्थक भी कितना बोर हुए होंगे।

टी-20 के फॉर्मैट वाले इस टूर्नामेंट में 38 बार ऐसा हुआ है कि टीम 100 रन भी नहीं बनाई पाई है। ज़रा सोचिए, उस टीम के समर्थकों का क्या हाल हुआ होगा और विरोधी टीम के समर्थक भी कितना बोर हुए होंगे। पर ऐसा हुआ है। हम आपको बताते हैं ऐसे सिर्फ पाँच मैच।
इसके साथ ही यह सवाल भी उठता है कि आईपीएल 2021 में क्या होगा।