इंडियन प्रीमियम लीग आतिशी बल्लेबाजी, ऊँचे स्कोर, दिल धड़काने वाले अंत और तड़क-भड़क के लिए जाना जाता है। लेकिन ऐसा भी हुआ है कि दर्शकों की उम्मीदों के एकदम उलट बहुत ही कम स्कोर बने हैं, खेल एकदम नीरस रहा है और दर्शकों ने बोर होते हुए खेल ख़त्म होने का इंतजार किया है।