इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है। चेन्नई को आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की और अगला ही मैच छह विकेट से जीत लिया था।
आईपीएल : क्या जीत रही चेन्नई टीम में कोई बदलाव होगा?
- खेल
- |
- 19 Apr, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है। चेन्नई को आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी और उसे पंजाब किंग्स ने पहले ही मैच में शिकस्त दी थी। लेकिन उसके बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की थी।
इस लिहाज से यह मैच दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबर का ही रहा है।