इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है। चेन्नई को आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की और अगला ही मैच छह विकेट से जीत लिया था।