आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का मुकाबला है। इस मैच को रोहित बनाम विराट कोहली भी कह सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और अकेले दम पर टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि आईपीएल में दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की कमान संभालते हैं। विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल में शुरू से ही एक ही टीम से जुड़े हुए हैं।