आईपीएल सीजन 14 के अपने छठे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
आईपीएल : डीकॉक की बल्लेबाजी के दम पर मुंबई की तीसरी जीत
- खेल
- |
- |
- 30 Apr, 2021

आईपीएल सीजन 14 के अपने छठे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाये। मुंबई इंडियंस ने 172 रनों के लक्ष्य को क्विंटन डिकॉक के नाबाद 70 रन और क्रुणाल पांड्या के शानदार 39 रनों की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस सीजन में राजस्थान की यह चौथी हार है।
इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की खबर लेते हुए टीम के स्कोर को पहले पॉवरप्ले में ही 50 रनों के पार पहुंचा दिया।