आईपीएल 2021 के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार पाँचवी जीत दर्ज की। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए लीग के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 171 रन बनाए।
आईपीएल : गायकवाड़ ने दिलाई चेन्नई को लगातार पाँचवी जीत
- खेल
- |
- |
- 29 Apr, 2021

आईपीएल 2021 के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार पाँचवी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 171 रन बनाए।
जिसके जवाब में चेन्नई ने 172 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। चेन्नई की जीत के हीरो रितुराज गायकवाड़ रहे जिन्होंने 44 गेंद पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।
इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए सीज़न के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का अच्छा खासा स्कोर बनाया। हैदराबाद को पहला झटका चौथे ओवर में लगा जब सैम करन ने जॉनी बेयरस्टो को 7 रनों के स्कोर पर दीपक चाहर के हाथों कैच करा दिया।
उस समय हैदराबाद के स्कोर 1 विकेट पर 22 रन था। उसके बाद डेविड वार्नर और मनीष पांडे ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 8वें ओवर में 50 रनों के पार पहुंचा दिया। 11वें ओवर में मनीष और वार्नर के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई।