मुंबई इंडियंस से जीता जिताया मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों की काफी आलोचना हो रही है।  भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने भी केकेआर के प्रदर्शन पर निराशा जताई है। उन्होंने केकेआर के दो बड़े फिनिशर आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक के रवैये को लेकर भी सवाल किए हैं।