इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न की शुरुआत जिस तरह रोमाचंक रही और अंतिम गेंद पर ही मैच का फ़ैसला हो सका, उसी तरह गेंदबाजी में भी एक खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया और सनसनीखेज ढंग से पाँच विकेट झटक लिए। उस खिलाड़ी का नाम है हर्षल पटेल, जिन्होंने अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और आईपीएल में भी वह नियमित खिलाड़ी नहीं रहे हैं।