भारत ने रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इतिहास रच दिया। इसने श्रीलंका के खिलाफ यहाँ शृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 317 रनों से जीत दर्ज की। यह भारत के एकदिवसीय इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ यह शृंखला 3-0 से जीत ली है।
इससे पहले भारत ने 390/5 का शानदार स्कोर बनाया। इसमें विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाए। कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज गिल और कप्तान रोहित शर्मा (42) ने 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े। कोहली ने अपना 46वां एकदिवसीय शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 74वां शतक लगाकर भारतीय पारी को मजबूत किया। कोहली और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की।
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
आखिरी 10 ओवरों में भारत ने 116 रनों का स्कोर बनाया और कोहली ने शतक जड़ा। भारत ने 390 रन बनाने के लिए पाँच विकेट खोए।
श्रीलंका ने मोहम्मद सिराज की शारदार तेज गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। उन्होंने 10 ओवर के अंदर चार विकेट लिए। श्रीलंका की टीम 22 ओवरों में महज 73 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
विराट ने सचिन के दो रिकॉर्ड तोड़े
विराट कोहली ने नाबाद 166 रन की शानदार पारी खेली। यह उनकी चार पारियों में तीसरा शतक है। इसके साथ ही कोहली ने 74वाँ अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया। एकदिवसीय मैच में यह उनका 46वाँ शतक है।
कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल तीन कम हैं। कोहली ने 259 पारियों में अपना 46वां शतक पूरा किया था जबकि तेंदुलकर ने 49 शतकों तक पहुंचने के लिए 452 पारियां खेली थीं।
ODI century No. 4⃣6⃣ for Virat Kohli 💥#INDvSL | 📝: https://t.co/rqPHqsDqAY pic.twitter.com/FYYMTfenoV
— ICC (@ICC) January 15, 2023
कोहली ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचने पर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने घरेलू सरजमीं पर अपना 20वां एकदिवसीय शतक बनाने के लिए केवल 99 पारियों का समय लिया, जबकि सचिन ने 160 पारियों में ऐसा किया था। तीसरे वनडे में शतक के साथ, कोहली अब घरेलू धरती पर अपना 21वां शतक बनाकर तेंदुलकर की संख्या से आगे निकल गए हैं।
अपनी राय बतायें