loader

हॉकी: ग्रेट ब्रिटेन को हराकर भारत सेमी फाइनल में, पदक से एक जीत दूर

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए रविवार का दिन शानदार रहा। शूट-आउट के जरिए ग्रेट ब्रिटेन को हराने के बाद भारत पेरिस ओलंपिक 2024 पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत ओलंपिक में लगातार दूसरे पदक से एक जीत की दूरी पर है। अब इसका सामना सेमीफाइनल में जर्मनी या अर्जेंटीना से होगा। 

मैच के 17वें मिनट में 10 खिलाड़ियों पर सिमटने वाले भारत ने हरमनप्रीत सिंह के जरिए बढ़त हासिल करने के लिए बाधाओं को पार किया। हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट का अपना सातवां गोल किया। हरमनप्रीत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इसके पांच मिनट बाद ली मॉर्टन ने ग्रेट ब्रिटेन के लिए बराबरी का गोल किया। यह तब हुआ जब भारत के एक खिलाड़ी अमित रोहिदास को मैदान से बाहर कर दिया गया था। मैच फुल-टाइम के बाद 1-1 से बराबरी पर छूटा, लेकिन भारत ने शूट-आउट 4-2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पीआर श्रीजेश पेनल्टी शूटआउट के हीरो रहे। रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पुरुष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच सामान्य समय में 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था।  

श्रीजेश ने फिलिप रोपर को रोकने के लिए एक बेहतरीन बचाव किया जबकि राजकुमार पाल ने निर्णायक गोल किया। इससे पहले मैच की शुरुआत में ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। 

ख़ास ख़बरें
भारतीय डिफेंस मजबूत बना हुआ था, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन दबाव बना रहा था और 5 मिनट खत्म होने तक उसे 2 पीसी मिल गए। भारतीय खिलाड़ियों को दोनों प्रयासों में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रमण जारी रखा। श्रीजेश ने 11वें मिनट में सैमुअल वार्ड के एक शॉट का अविश्वसनीय बचाव किया और भारत ने अंतिम कुछ मिनटों में दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्हें लगातार 3 पीसी मिले, लेकिन वे सभी ग्रेट ब्रिटेन द्वारा बचा लिए गए।

मैच का मुख्य आकर्षण 17वें मिनट में देखने को मिला, जब अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया। भारतीय डिफेंडर गेंद लेकर भागने की कोशिश कर रहा था और पीछे से कैलनन ने उसे चुनौती दी। इसी दौरान रेड कार्ड मिला।

1 खिलाड़ी से पिछड़ने के बावजूद भारत ने खेल के दौरान बढ़त बना ली। 22वें मिनट में हरमनप्रीत ने अपने पीसी से कोई गलती नहीं की, क्योंकि गेंद पेन के पास से गोल में चली गई। ग्रेट ब्रिटेन ने दबाव बनाया, लेकिन भारत ने डिफेंस में मजबूती बनाए रखी।

खेल से और ख़बरें

हालांकि, अंत में ली मॉर्टन ने 27वें मिनट में गोल करके इसे तोड़ दिया और हाफ-टाइम में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। 

बाद में शूटआउट की शुरुआत एल्बेरी ने श्रीजेश के खिलाफ की। ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी को श्रीजेश ने चुनौती दी, लेकिन वह गोल करने में सफल रहे।

हरमनप्रीत सिंह ने अगला कदम उठाया और टाइमर खत्म होने से पहले उन्होंने स्कोर 1-1 करने में कोई गलती नहीं की। आख़िर में भारत ने यह मैच 4-2 से जीत लिया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें