loader
फोटो साभार: एक्स/बीसीसीआई

भारत अब वो टीम जिसे जरा भी जगह दी तो समझिए मैच गया!

भारत फिर विश्व विजेता हो गया। मुझे विश्वास है कि किसी हॉलीवुड के सस्पेंस थ्रिलर की तरह पूरे देश ने यह फाइनल मैच अपने टेलीविजन सेट्स से चिपक कर अपने-अपने भगवानों को याद करते हुए देखा होगा। भारत से हज़ारों मील दूर मॉरीशस में मैंने इसका आनंद अपने द. अफ्रीकी मित्रों के साथ लिया। द. अफ़्रीका के बदलते हुए हालातों के कारण ये बड़ी संख्या में मॉरीशस में रह रहे हैं। ये द. अफ़्रीकी भी क्रिकेट के मामले में हुबहू हम भारतीयों जैसे हैं। उतरे हुए चेहरे और हर हार में षड्यंत्र खोजते हुए।

चलिए, मैच की बात करें। मैच बेहद रोमांचक रहा। बरसों पूर्व इंग्लैंड से ऐसे ही किन्हीं रोमांचक क्षणों का वर्णन करते हुए प्रख्यात हिन्दी कमेंटेटर सुशील दोषी जी ने कहा था कि कमजोर दिल वाले संभल जायें। आज फिर वही क्षण जीवित हो गए। आईपीएल में थोक के भाव रोमांचक मैच देखने के अभ्यस्त क्रिकेट प्रेमी भी अपने रोमांच को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे।

ताज़ा ख़बरें

एक समय था, जीतते हुए मैच हार जाना हमारी पहचान थी। आज कोहली, बुमराह और हार्दिक ने अपनी यह पहचान द. अफ़्रीका को सौंप दी। भला बग़ैर किसी टीम से हारे विश्वकप के फाइनल में पहुँची कोई टीम पूरे पाँच विकेट अंटी में रख कर भी 30 गेंदों पर 30 रन नहीं बना पाये तो उसे क्या कहा जाए? यह इसलिए भी अचंभित करने वाला था, क्योंकि मैच अधिकांश समय द. अफ़्रीका की पकड़ में था।

विश्व क्रिकेट में आज हमारी टीम किसी समय की ऑस्ट्रेलिया की टीम की याद दिलाती है, जिससे विश्व क्रिकेट की सारी टीमें घबराती थीं। क्योंकि वो ऐसी टीम थी जो हार में से जीत खोज लेती थी। ऐसा मैच, जो आपके नियंत्रण में हो आपने ऑस्ट्रेलिया को जरा भी जगह दी तो समझिए मैच आपकी पकड़ से गया। आज की भारतीय क्रिकेट टीम भी ठीक ऐसी ही है और द. अफ़्रीका ने आज वही गलती की। अंतिम 30 गेंदों तक मैच उनकी पहुँच में था। या यूँ कहिए सही मायनों में आख़िरी 30 गेंदों ने उनकी क़िस्मत बॉक्स ही ख़राब खेली।

यदि भारतीय पारी की बात की जाये तो पहले ओवर में रोहित - कोहली ने 15 रन बनाये लेकिन दूसरे ओवर की समाप्ति के पहले रोहित और ऋषभ पंत पवेलियन में लौट चुके थे। शायद ये भी कम था कि पाँचवें ओवर में सूर्य कुमार यादव भी राबादा की गेंद पर क्लासेन द्वारा कैच किए गए। लेकिन यहाँ 34 रनों के स्कोर से शुरू हुई विराट और अक्षर पटेल की साझेदारी 106  रनों तक पहुँच गई। 72 रनों की साझेदारी के बाद अक्षर पटेल के पवेलियन लौटने पर शिवम् दुबे कोहली का साथ देने पहुँचे और दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़कर मैच को 19वें ओवर तक पहुँचाया। 
वैसे, इस विश्व कप में कोहली ठंडे ही थे। उन्होंने मैच के बाद क़बूला भी कि पूरे विश्व कप में कुछ ठीक नहीं था। उनकी महानता कुछ काम नहीं आई, लेकिन अनुभव काम आ गया।
एक छोर को उन्होंने मज़बूती से पकड़ा। कोहली ने 20 ओवर्स के फटाफट क्रिकेट में 50 ओवर्स के क्रिकेट में खेली जाने वाली पारी खेली। कौन कहता है कि 20 ओवर्स  के क्रिकेट में धीमी गति के समाचारों की तरह धीमी गति से रन बनाने वाले की ज़रूरत नहीं। एक छोर पकड़ कर कोहली ने अक्षर और शिवम् को जो खुलकर खेलने का मौक़ा दिया, उसी ने भारत का स्कोर सम्मानजनक आँकड़े तक पहुँचाया। कोहली की पारी से 1985 के बैंसन हैजेस विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध रवि शास्त्री की पारी याद आ गई। जी हाँ, वही विश्वकप जिसमें ‘मेन ऑफ़ सीरीज’ के रूप में रवि शास्त्री को पुरस्कार में कार मिली थी। वही चार चूड़ी वाली ऑडी कार, जिसे आज के भारत में आप गाँव-देहातों में दौड़ती देखते हैं। शास्त्री ने उस मैच में 148 गेंदों पर 63 रन बनाये थे।
खेल से और ख़बरें

आप यदि पूछेंगे कि आख़िर द. अफ़्रीका की ग़लती कहाँ हुई तो जवाब होगा शायद कहीं नहीं। सारे अख़बार और ट्विटर अंतिम 30 गेंदों पर उनके ख़राब प्रदर्शन (या बुमराह-हार्दिक के अलौकिक प्रदर्शन?) की बात कर रहे हैं लेकिन उसके ठीक पहले डले 14वें और 15वें ओवर को भूल रहे हैं जिसमें क्लासेन और मिलर स्कोर को 109 से 147 ले  गये। 13वें ओवर की समाप्ति के समय जीत के लिए द अफ़्रीका को 42 गेंदों पर 68 रन चाहिए थे। जबकि 15वें ओवर की समाप्ति पर यह ज़रूरत 30 गेंदों पर 30 रन के आसान से दिखने वाले लक्ष्य पर पहुँच गई। उस समय 43 रन की साझेदारी के साथ क्लासेन 49 और मिलर 14 पर जमकर खेल रहे थे।

लेकिन फिर बुमराह के तीसरे ओवर से कहानी ही बदल गई। मात्र 4 रन देकर वे स्थापित बल्लेबाजों को दबाव में ले आये। सोचा होगा बुमराह का ओवर शांति से खेलते हैं, अगले ओवर में हाथ खोल लेंगे। उन्होंने किया भी वही। हार्दिक पटेल की पहली गेंद पर ही क्लासेन ने मारने की कोशिश की लेकिन विकेट कीपर पंत को कैच दे बैठे। क्लासेन की बिदाई और मात्र 4 रनों के साथ 17वां ओवर समाप्त हुआ और धीरे-धीरे लक्ष्य आगे सरकता गया। 18वें ओवर में बुमराह ने कमर ही तोड़ दी। मात्र दो रन देकर एक विकेट भी लिया और लक्ष्य अब तीस गेंदों पर तीस रन से बढ़ कर बारह गेंदों पर बीस रन हो गया। अंतिम ओवर के लिए हार्दिक को बचा कर रोहित ने 19वां ओवर अर्शदीप को दिया। मात्र 4 रन देकर अर्शदीप ने विजय का लक्ष्य अंतिम ओवर में 6 बॉल्स पर 16 रन पर पहुँचा दिया। उसके बाद की कहानी 8 रनों की पराजय की रही। क्रिकेट में इसे ही कहते हैं, मुमकिन से नामुमकिन का सफ़र।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
आशुतोष देशमुख
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें