भारत फिर विश्व विजेता हो गया। मुझे विश्वास है कि किसी हॉलीवुड के सस्पेंस थ्रिलर की तरह पूरे देश ने यह फाइनल मैच अपने टेलीविजन सेट्स से चिपक कर अपने-अपने भगवानों को याद करते हुए देखा होगा। भारत से हज़ारों मील दूर मॉरीशस में मैंने इसका आनंद अपने द. अफ्रीकी मित्रों के साथ लिया। द. अफ़्रीका के बदलते हुए हालातों के कारण ये बड़ी संख्या में मॉरीशस में रह रहे हैं। ये द. अफ़्रीकी भी क्रिकेट के मामले में हुबहू हम भारतीयों जैसे हैं। उतरे हुए चेहरे और हर हार में षड्यंत्र खोजते हुए।
चलिए, मैच की बात करें। मैच बेहद रोमांचक रहा। बरसों पूर्व इंग्लैंड से ऐसे ही किन्हीं रोमांचक क्षणों का वर्णन करते हुए प्रख्यात हिन्दी कमेंटेटर सुशील दोषी जी ने कहा था कि कमजोर दिल वाले संभल जायें। आज फिर वही क्षण जीवित हो गए। आईपीएल में थोक के भाव रोमांचक मैच देखने के अभ्यस्त क्रिकेट प्रेमी भी अपने रोमांच को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे।