भारत ने आज टी-20 विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को क़रारी शिकस्त दी। मैच में भारतीय टीम ने आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे विराट कोहली। उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ा रही भारतीय टीम को संभाला और आख़िर तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल हालात से उबारा और ज़रूरी रन रेट को भी बरकरार रखा। उनके शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया तो गदगद है ही, आईसीसी ने भी उनके इस प्रदर्शन को 'सलाम' ठोका है।
टी-20 वर्ल्ड कप: भारत की पाक पर जीत; कोहली का धमाका!
- खेल
- |
- 23 Oct, 2022
दुनिया की सबसे दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 का मैच भी आज उसी दर्जे का रहा। कभी लगा जैसे पाकिस्तान जीतेगा तो कभी भारत। जानिए, कांटे की टक्कर में किसने कैसा खेल दिखाया।

आईसीसी ने ट्वीट किया है, 'किंग की वापसी हुई। सलाम, विराट कोहली!'