एशियन गेम्स में भारत के लिए रविवार को पदकों की झड़ी लग गई। भारतीय खिलाड़ियों ने एक के बाद एक पाँच पदक अपने नाम किए। 3 रजत और 2 कांस्य पदक भारत की झोली में आ चुके हैं।
रमिता जिंदल, मेहुली घोष, आशी चौकसे ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रविवार को भारत के लिए पहला मेडल रजत पदक जीता। निशानेबाजी में महिलाओं के टीम इवेंट में 1886 अंक मिले। रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक हासिल किए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल मेजबान चीन ने हासिल किया।
Congratulations to our shooter trio Ramita, Mehuli Ghosh, and Ashi Chouksey on winning the silver medal in the women's 10m Air Rifle event at the #AsianGames. They have made our nation proud.
— Amit Shah (@AmitShah) September 24, 2023
My best wishes are with them for future endeavors. pic.twitter.com/sR3eDxsQDJ
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रोइंग लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में भारत के लिए दूसरा पदक दिलाया। बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष डबल्स फाइनल में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए रोइंग में दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा पदक जीता।
रोइंग में भारत को एक और मेडल मिला जब पुरुषों की कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में 05:43.01 के समय के साथ भारतीय टीम ने सिल्वर हासिल किया। इसी के साथ रोइंग में भारत के 3 पदक हो गए हैं।
रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। यह रविवार को भारत का पाँचवाँ मेडल रहा। रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 230.1 के स्कोर के साथ ये मेडल अपने नाम किया। चीन को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले।
अपनी राय बतायें