राजस्थान की सरकारी संस्था राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) ने सवाई मान सिंह (एसएमएस) स्टेडियम क्रिकेट मैदान के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) दफ्तर और इसकी अकादमी को सील कर दिया। आरएसएससी सचिव सोहन राम चौधरी ने शुक्रवार (23 फरवरी) को आरसीए को उपरोक्त संपत्ति परिषद को सौंपने के लिए एक नोटिस भेजा था, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो आरसीए ने पूरी जगह को सील कर दिया। राज्य में आईपीएल की सीरीज के तहत मैच होने हैं, लेकिन उससे पहले आरसीए पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है। आरसीए के अध्यक्ष वैभग गहलोत हैं, जो राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे हैं। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भाजपा सत्ता में आई है।