ट्विटर पर आज नवरात्रि से जुड़ा एक और विवाद ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड है- इरोज नाउ के बहिष्कार का। इससे पहले तनिष्क का नवरात्रि उत्सव से पहले जारी विज्ञापन पर विवाद हुआ था। ताज़ा मामले में सोशल मीडिया पर एक वर्ग आरोप लगा रहा है कि इरोज नाउ ने नवरात्रि को लेकर 'आपत्तिजनक' तसवीरें और मीम्स ट्वीट किए। सोशल मीडिया का एक वर्ग इससे ग़ुस्से में है और कह रहा है कि नवरात्रि के इस धार्मिक उत्सव का 'मजाक़' उड़ाया जा रहा है और 'अपमान' किया जा रहा है। जब यह विवाद काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया तो इरोज नाउ ने माफ़ी भी माँग ली है, लेकिन ट्विटर पर उसका बहिष्कार जारी है।
इरोज नाउ का यह विवाद आज ट्रेंड करता रहा, लेकिन मनोरंजन से जुड़ी यह प्रोडक्शन कंपनी नवरात्रि के पहले दिन से ही लोगों को शुभकामनाएँ देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों की फ़िल्मों की तसवीरें पोस्ट कर रही है। पहले दिन इसने दीपिका पादुकोण की 'बाजीराव मस्तानी' की तसवीर पोस्ट की थी। इसमें लिखा था- 'नवरात्रि 2020 के पहले दिन के लिए मस्तानी तैयार है! क्या दीपिका पादुकोण भूरे रंग में ख़ूबसूरत नहीं दिखती हैं? नवरात्रि की शुभकामनाएँ।'
इसके बाद से हर रोज़ इरोज नाउ के ट्विटर हैंडल पर तसवीरों के साथ ऐसे ही ट्वीट किए जा रहे हैं। ऐसी ही पोस्ट इरोज नाउ के इंस्टाग्राम के हैंडल से किए जा रहे हैं।
All those who feel attacked, kindly raise your hands. 🙋🏽♀️#Navaratri #NavratriDay4 @deepikapadukone pic.twitter.com/qYwon869Ul
— Eros Now (@ErosNow) October 20, 2020
लेकिन इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब पीली साड़ी में कैटरीना कैफ़ की एक तसवीर को लोगों ने बेहद आपत्तिजनक बता दिया। इरोज नाउ ने इस कैटरीना की तसवीर वाले इस ट्वीट को हटा लिया। इसके बाद इरोज नाउ के पहले शेयर की गई कई तसवीरों और मीम्स पर भी सवाल उठाए जाने लगे और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला क़रार दिया जाने लगा।
मोनिका नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "ट्विटर और इंस्टाग्राम पर @ErosNow द्वारा Hinduphobic पोस्ट का सिर्फ़ एक छोटा सा नमूना।
ऐसा लगता है कि ब्रांडों ने सस्ते में ध्यान पाने के लिए हिंदुओं को अपमानित करना शुरू कर दिया है। 'सस्ते' के लिए इस ध्यान को केंद्रित नहीं होने दें।"
अभिनव नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, 'इन फ़िल्मों का बहिष्कार किए बिना बॉलीवुड के इन कायरों को यह एहसास नहीं होता है कि उन्हें हिंदू-विरोधी सामग्री और राष्ट्र-विरोधी सामग्री नहीं करनी चाहिए। इरोज का बहिष्कार।'
without boycotting this films these cowards of Bollywood don't realize they should not do anti-Hindu contents and anti-national contents #BoycottErosNow
— Abinav Ram (@AbinavRam5) October 22, 2020
— Eros Now (@ErosNow) October 22, 2020
अपनी राय बतायें