सूत्रों ने बताया कि इमरान मसूद ने सोमवार को ही अपने समर्थकों की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है। उस मीटिंग में सलाह करके वो इस कदम की घोषणा करेंगे।


एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में इमरान मसूद के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने कहा, "मौजूदा राजनीतिक हालात बताते हैं कि यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई है..मैं कल अपने समर्थकों के साथ बैठक करूंगा और फिर अखिलेश जी से समय मांगूंगा।" मसूद ने कहा कि यूपी में चुनावी लड़ाई सपा और बीजेपी के बीच ही है।