ठीक दो साल पहले जम्मू-कश्मीर के बेहद प्रतिष्ठित पत्रकार और ‘राइजिंग कश्मीर’ जैसे लोकप्रिय अखबार के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की श्रीनगर स्थित उनके दफ्तर के पास नृशंस हत्या कर दी गई थी। लंबे समय तक ‘कश्मीर टाइम्स’ और ‘द हिन्दू’ जैसे बड़े और स्थापित अखबारों के लिए काम करने के बाद शुजात ने मार्च, सन् 2008 में ‘राइजिंग कश्मीर’ नाम से नये अखबार का प्रकाशन शुरू किया था। बहुत कम समय में ‘राइजिंग कश्मीर’ ने कश्मीर में अपनी पहचान बना ली थी और उसे जम्मू-कश्मीर के बड़े अखबारों में शुमार किया जाने लगा था।