2021 में नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों पर फर्जीवाड़े के एक के बाद एक कई खुलासे किए थे। रविवार को नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी का एक तथाकथित अधिकारी किरण बाबू एनसीबी के एक केस में बनाए गए पंच से जबरन पंचनामा बदलने की बात कर रहा है। नवाब मलिक का आरोप है कि किरण बाबू नाम का यह अधिकारी पंच से बैक डेट में पंचनामा बदलने के लिए दबाव डाल रहा है। इससे यह साबित हो जाता है कि एनसीबी फर्जी पंचनामा तैयार करती है और बेगुनाह लोगों को झूठे केस में फंसाती है।
नवाब मलिक ने दो ऑडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि किरण बाबू नाम का एक अधिकारी मेडी नाम के एक पंच को फोन करता है और उसे एक पुराने केस में बैक डेट में साइन करने के लिए दबाव बनाता है। नवाब मलिक ने साथ ही यह भी खुलासा किया कि जब किरण बाबू नाम के पंच को बाबू ने फोन किया था तो वह पंच अगले दिन एनसीबी के दफ्तर में पहुंचा और एनसीबी के पुराने केस में एक पंचनामे पर पुरानी डेट में दस्तखत किए। मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीबी अधिकारी द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़े से यह साबित हो जाता है की एमसीबी के तमाम केस फर्जी हैं। एनसीबी बगैर दस्तावेजों के आधार पर मामले दर्ज करती है और अपनी मनमर्जी के मुताबिक बेगुनाह लोगों को फंसाती है।
नवाब मलिक का आरोप - एनसीबी बैक डेट का पंचनामा बनाती है
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Jan, 2022

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को नवाब मलिक ने एनसीबी के एक अधिकारी पर बैक डेट में पंच और पंचनामा बदलने का गंभीर आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने दो ऑडियो क्लिप भी जारी किए हैं जिसमें एनसीबी का एक तथाकथित अधिकारी पंच को बैक डेट में पंचनामा बदलने के लिए बात कर रहा है। इसके साथ ही नवाब मलिक ने एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जब समीर वानखेडे का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो गया है तो वह पद पर किस वजह से बने हुए हैं।