फिल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गिरफ्तार करने के बाद सुर्खियों में आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का एनसीबी में कार्यकाल ख़त्म हो गया है। वानखेड़े अब दिल्ली में डीआरआई के डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे और उसके बाद ही फ़ैसला होगा कि वानखेड़े को किस विभाग में भेजा जाएगा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कल ही वानखेड़े के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कार्यकाल ख़त्म होने के बाद भी वानखेड़े अपने पद पर क्यों बने हुए हैं। इससे पहले समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें अवैध उगाही और फर्जीवाड़े के आरोप भी शामिल हैं।