फिल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गिरफ्तार करने के बाद सुर्खियों में आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का एनसीबी में कार्यकाल ख़त्म हो गया है। वानखेड़े अब दिल्ली में डीआरआई के डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे और उसके बाद ही फ़ैसला होगा कि वानखेड़े को किस विभाग में भेजा जाएगा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कल ही वानखेड़े के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कार्यकाल ख़त्म होने के बाद भी वानखेड़े अपने पद पर क्यों बने हुए हैं। इससे पहले समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें अवैध उगाही और फर्जीवाड़े के आरोप भी शामिल हैं।
आखिरकार एनसीबी से हुई समीर वानखेड़े की विदाई
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Jan, 2022

मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर के तौर पर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो गया था तो उनकी पोस्टिंग को लेकर सवाल क्यों उठ रहे थे?
मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर के तौर पर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो गया था लेकिन उनकी पोस्टिंग को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे कि आख़िरकार वह किस विभाग में जाएंगे। अब यह साफ़ हो गया है कि वह पहले दिल्ली में डीआरआई के डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे और उसके बाद फैसला होगा कि उन्हें किस डिपार्टमेंट में भेजा जाता है। वैसे, अगस्त महीने में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई ज़ोनल डायरेक्टर बने रहने के लिए 4 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था जो 31 दिसंबर को ख़त्म हो गया। एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि समीर वानखेड़े ने अपना कार्यकाल और नहीं बढ़ाने का आग्रह किया था जिसके बाद उनको वापस उनके कैडर में भेज दिया गया है।