अमरीका ने संकेत दिया है कि वह अगले दलाई लामा के पद पर अपनी पसंद के आदमी को बैठाने की चीन की कोशिशों का पुरज़ोर विरोध करेगा।
अमरीका की कार्यवाहक उप विदेश मंत्री लॉरा स्टोन ने सेनट की उपसमिति के सामने यह साफ़ कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘अमरीका का मानना है कि धार्मिक मामलों में राज्य को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। धार्मिक मामले में तमाम फ़ैसले धार्मिक संगठनों को ही करने चाहिए और राज्य की इसमें कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।’
स्टोन की इस बात से यह साफ़ है कि तिब्बत के मामले में अमरीका की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है।