देश में इन दिनों भगवान हनुमान को राजनैतिक मुद्दा बनाकर खूब सियासत की जा रही है। तमाम नेता बजरंग बली को लेकर अलग-अलग बयानबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उतर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए बजरंग बली को दलित, वंचित बताकर सियासी गलियारों के साथ-साथ धार्मिक गलियारों में खलबली मचा दी थी।
योगी के बयान के बाद बजरंग बली की अलग-अलग जातियाँ बताई जा रही हैं। कोई दलित बता रहा है तो कोई ब्राह्मण। इसी क्रम में यूपी के आगरा में दलित समुदाय के लोगों ने हनुमान जी के मंदिर पर अपना हक़ जताते हुए क़ब्ज़े की माँग की थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हनुमान जी का जाति प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। इसके लिए बाक़ायदा आवेदन किया गया है।
बनारस में लोगों ने माँगा हनुमान जी का जाति प्रमाणपत्र
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हनुमान को दलित बता कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ऐसी बहस छेड़ दी है कि लोग वाराणसी के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हनुमान जी के जाति प्रमाणपत्र माँग रहे हैं।
