प्रशासन ने नोएडा के एक पार्क में नमाज़ के बाद अब ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी की जमीन पर भागवत कथा के आयोजन को रोक दिया है। मामला सेक्टर-37 का है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए ने आयोजन को रुकवाने की माँग की थी। बिना अनुमति के अथॉरिटी की जमीन पर यह आयोजन किया जा रहा था। पिछले हफ़्ते ही बिना अनुमति के नोएडा सेक्टर 58 के एक पार्क में जुमे की नमाज़ को रोक दिया गया था जिसपर काफ़ी हंगामा हुआ।