देश में कई मैकडॉनल्ड्स स्टोर्स ने फिलहाल टमाटर को अपने मेन्यू से हटा दिया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को कहा है कि ऐसा मौसमी कारणों से कुछ समय के लिए किया गया है। उनकी ओर से कहा गया है कि सारी कोशिशों के बाद भी हमें अच्छी गुणवत्ता के टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स स्टोर्स पर नोटिस भी लगा दिए गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसके स्टोर्स पर लगे इन नोटिस की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही है। दूसरी ओर कंपनी ने हाल में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कनॉट प्लाजा रेस्तरां द्वारा आउटलेट पर इसको लेकर लगाई गई नोटिस में कहा गया है कि, सारे प्रयास के बावजूद हमें पर्याप्त मात्रा में ऐसा टमाटर नहीं मिल रहा है, जो हमारी विश्व स्तरीय कड़ी गुणवत्ता जांच पर खरे उतरते हों। इसको देखते हुए फिलहाल, हम आपको टमाटर के बगैर बर्गर परोसने के लिए मजबूर हैं। हम टमाटर की आपूर्ति वापस पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।
वहीं मैकडॉनल्ड्स इंडिया, नॉर्थ और ईस्ट के प्रवक्ता ने इस बात से इंकार किया है कि मेन्यू से टमाटर को बढ़ी हुई कीमतों के कारण हटाया गया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी जल्द ही इसे वापस मेन्यू में लाने की कोशिश कर रही है। यह सिर्फ हमारी गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़ी गाइडलाइन के मुताबिक टमाटरों की उपलब्धता नहीं होने के कारण है।उन्होंने कहा है कि पंजाब-चंडीगढ़ क्षेत्र में जहां हमें पर्याप्त मात्रा में बढ़िया टमाटर मिल रहा है, वहां के मैकडॉनल्ड्स से हमने मेन्यू में टमाटर परोसना जारी रखा है।