अब सड़क पर 'रॉङ्ग साइड' चलने की बुरी आदत से तौबा कर लीजिए। वरना आपकी गाड़ी की ख़ैर नहीं है। नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे लोगों का इलाज खोज़ लिया है जो 'रॉङ्ग साइड' चलकर उनके लिए मुसीबत खड़ी करते हैं जो ट्रैफ़िक नियमों का पालन करते हैं।