loader
फोटो साभार: ट्विटर/@AsYouNotWish

उदयपुर- हत्या के आरोपियों का संबंध मुंबई आतंकी हमले से: रिपोर्ट

उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रियाज अटारी की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर मुंबई आतंकी हमले से जुड़ा था। ऐसा मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है। मुंबई हमले की तारीख़ से जुड़े बाइक नंबर के पीछे आरोपियों की मंशा की और जाँच की जाएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार हत्या के आरोपी रियाज ने अपनी बाइक का नंबर आरजे27एएस 2611 को पाने के लिए 5000 रुपये अधिक चुकाया था। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आरोपी ने 2611 नंबर 26 नवंबर, 2011 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करने के लिए खरीदा था। पुलिस टीम बाइक की खरीद और आरोपी ने विशेष नंबर कैसे लिया, इसके बारे में और जानकारी जुटा रही है।

ताज़ा ख़बरें

पुलिस के अनुसार 29 जून को कन्हैया लाल की उसकी दुकान में हत्या के बाद आरोपी इसी बाइक पर भागे थे लेकिन बाद में उदयपुर के पड़ेसी जिले राजसमंद के भीमा कस्बे में गिरफ्तार कर लिए गए।

दर्जी की हत्या में रियाज अख्तरी के अलावा गोस मोहम्मद आरोपी है। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रियाज ने जानबूझकर 2611 नंबर मांगा और इस नंबर प्लेट के लिए 5,000 रुपये ज़्यादा चुकाए। यह इस भयावह अपराध और इसकी योजना में महत्वपूर्ण सुराग प्रदान कर सकता है।

पुलिस का मानना ​​​​है कि नंबर प्लेट से यह पता चलता है कि रियाज के दिमाग में 2014 की शुरुआत से क्या चल रहा था, इसका एक सुराग भी हो सकता है। एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले बताया है कि रियाज के पासपोर्ट से पता चलता है कि वह 2014 में नेपाल गया था। उसके मोबाइल डेटा से यह भी पता चलता है कि उसके फोन का इस्तेमाल पाकिस्तान में कॉल करने के लिए किया गया था।

राजस्थान से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के रिकॉर्ड बताते हैं कि रियाज अख्तरी ने 2013 में एचडीएफ़सी से कर्ज लेकर बाइक खरीदी थी। वाहन का बीमा मार्च 2014 में समाप्त हो गया था।

बता दें कि कन्हैया लाल की हत्या के मामले में उदयपुर के महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक सहित भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के 32 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। दोनों आरोपियों को कल कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें