राजस्थान में कांग्रेस की ओर से डिप्टी सीएम पद पर चुने गए सचिन पायलट वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता थे। पायलट की प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली में हुई है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज से ग्रुजेएशन किया है। पायलट ने अमेरिका से एमबीए किया है। पायलट मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं।