परमाणु परीक्षणों के लिए देश और दुनिया में लोगों के ज़ेहन में बैठ चुका राजस्थान का पोखरण कम से कम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ और वजहों से बरसों तक याद रहेगा। राजस्थान के पोखरण विधानसभा चुनाव के नतीजे ने भाजपा के लिए महज़ एक सीट कम करने का काम किया पर योगी और उनके मठ गोरखनाथ के आभामंडल को घटाने का भी काम किया। पोखरण सीट पर योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत महंत प्रताप पुरी प्रत्याशी थे और हिन्दू-बहुल इस सीट पर उनके मुक़ाबले कांग्रेस से इलाक़े के पीर फ़कीर ख़ानदान के सालेह मुहम्मद थे।
नाथ-बहुल पोखरण में योगी के प्रत्याशी ने मुँह की खाई
- विधानसभा चुनाव
- |
- |
- 13 Dec, 2018
पोखरण में विधायक का पत्ता काट आदित्यनाथ की ज़िद पर उनके आदमी को टिकट दिया गया। योगी ने बहुत ही तीखा प्रचार चलाया, पर उनका उम्मीदवार हार गया।
