अखिलेश ने कहा कि कुछ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं तो उसे देखते हुए प्रधानमंत्री मुफ्त गरीब अन्न योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया। कहां पहले तो आर्थिक बोझ और फ्रीबीज की बातें कही जा रही थीं। सरकार ही फ्रीबीज पर सुप्रीम कोर्ट में गई। एक तरफ यह हाल है तो दूसरी तरफ गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। सरकार गांवों में स्ट्रेचर और एम्बुलेंस मुहैया नहीं करा पा रही है और दूसरी तरफ बड़े उद्योगपतियों को खुलेआम फायदा पहुंचाया जा रहा है।
अखिलेश लोगों से 2024 के राष्ट्रीय चुनावों में बीजेपी को सत्ता से हटाने और समाजवादी सपा को अगले पांच वर्षों में एक राष्ट्रीय पार्टी बनने में मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में सपा को वोट दिया था, लेकिन बीजेपी ने उनकी सरकार छीन ली और कदाचार और आधिकारिक मशीनरी के दुरुपयोग के साथ अपनी खुद की सरकार बना ली। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यूपी में अगर बीजेपी सरकार नहीं बना पाती तो केंद्र से भी बाहर हो जाती। इसलिए उन्होंने वह सब किया जो वे कर सकते थे। इसलिए सपा को अब राष्ट्रीय पार्टी बनाना जरूरी है।
#WATCH | Lucknow, UP: Election commission deliberately reduced the votes of Yadavs & Muslims by 20,000 in almost every Vidhan sabha seat on diktats of BJP & its aides. Probe can be conducted, it will be found that the names of many people were removed...: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/TXGQz14pfh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2022
“
इस नवरात्रि में हम देवी दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि बीजेपी नेता झूठ बोलना बंद कर दें ... किसान व्यथित हैं, लेकिन गुजरात के व्यापारियों को अधिकतम लोन माफी दी गई ... उद्योगों को गुजरात ले जाया जा रहा है। यूपी जैसे राज्य को क्यों नहीं, जिसने बीजेपी को अधिकतम सीटें दीं और केंद्र में दो बार सरकार बनाने में मदद की?
- अखिलेश यादव, 29 सितंबर को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में
उन्होंने कहा कि सपा संस्थापक और उनके पिता मुलायम सिंह यादव हमेशा चाहते थे कि यह एक राष्ट्रीय पार्टी बने। ... हमने ऐसा करने की बहुत कोशिश की और बहुत मेहनत की...। फिर से करेंगे।
अपनी राय बतायें