समाजवादी पार्टी के फिर से चुने गए अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप है कि राज्य चुनाव आयोग (चुनाव विभाग) ने यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट से यादव और मुस्लिम मतदाताओं के करीब 20-20 हजार नाम हटा दिए हैं। राज्य के चुनाव विभाग ने यह काम बीजेपी के इशारे पर किया है। अगर इसकी जांच हो तो पता चल जाएगा कि किनके नाम हटा दिए गए हैं। ये बातें पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरुवार 29 सितंबर को अखिलेश यादव ने कहीं। उन्हें इस अधिवेशन में फिर से तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। यह एक जरूरी प्रक्रिया थी, जिसे पार्टी ने पूरा किया।
यूपी में यादव-मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाए गएः सपा
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
अखिलेश यादव को तीसरी बार सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर उन्होंने यूपी के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी से मिला हुआ है। उसने हर विधानसभा क्षेत्र से 20-20 हजार यादव और मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटा दिए।
