राहुल गांधी के तेलंगाना कार्यक्रम में गुरुवार को जुटी भीड़ ने सत्तारूढ़ भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के सामने नई चुनौती पेश कर दी है। राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर केसीआर की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो सर्वेक्षण कराएगी। जाति जनगणना से पता चलेगा कि केसीआर के परिवार ने तेलंगाना को कितना लूटा है।" तेलंगाना के भूपालपल्ली में रोड शो के दौरान राहुल ने आरोप लगाया कि बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा के साथ गठजोड़ कर रहे हैं और कांग्रेस पर संयुक्त हमला कर रहे हैं।
तेलंगाना में राहुल ने क्यों कहा- केसीआर, ओवैसी और भाजपा का गठजोड़ है
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तेलंगाना में कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़ती भीड़ कुछ इशारे कर रही है। राहुल गांधी तेलंगाना में कहीं भी पहुंच रहे हैं, भारी भीड़ उनका इंतजार कर रही होती है। गुरुवार 19 अक्टूबर को वो पदयात्रा करने पहुंचे तो हजारों का सैलाब टूट पड़ा। स्थानीय पत्रकारों ने भीड़ की तादाद दो लाख बताई है। राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (बीआरएस). असदद्दुदीन अवैसी के भाजपा से गठजोड़ को लेकर सवाल किए।
