loader
तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली

तेलंगाना में राहुल ने क्यों कहा- केसीआर, ओवैसी और भाजपा का गठजोड़ है

राहुल गांधी के तेलंगाना कार्यक्रम में गुरुवार को जुटी भीड़ ने सत्तारूढ़ भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के सामने नई चुनौती पेश कर दी है। राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर केसीआर की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो सर्वेक्षण कराएगी। जाति जनगणना से पता चलेगा कि केसीआर के परिवार ने तेलंगाना को कितना लूटा है।" तेलंगाना के भूपालपल्ली में रोड शो के दौरान राहुल ने आरोप लगाया कि बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा के साथ गठजोड़ कर रहे हैं और कांग्रेस पर संयुक्त हमला कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमने पहले ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में जाति जनगणना सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और सत्ता में आते ही तेलंगाना में भी ऐसा ही करेंगे। 

ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा, "जब प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और मुख्यमंत्री केसीआर भाषण देते हैं, तो तेलंगाना के लोगों को उनसे सवाल करना चाहिए कि वे जाति जनगणना सर्वेक्षण कब कराने का इरादा रखते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को चुप कराने के लिए उनके खिलाफ मामले दर्ज कर रही है, लेकिन केसीआर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ सीबीआई और ईडी के मामले न होना सवाल खड़े करता है।"

उन्होंने कहा कि 2014 में राज्य का दर्जा पाने वाले तेलंगाना के लोगों ने एक ऐसे राज्य का सपना देखा था जहां आम आदमी शासन करेगा। लेकिन पिछले दस सालों में आपके मुख्यमंत्री केसीआर ने खुद को लोगों से दूर कर लिया है और केवल उनका परिवार ही राज्य पर शासन कर रहा है। उन्होंने आपके सपने को चकनाचूर कर दिया है।
राहुल ने कहा कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी जिसने तेलंगाना को राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा किया था। इसीलिए तेलंगाना के लोगों के साथ मेरा रिश्ता प्यार और स्नेह का है। जबकि केसीआर और मोदी आपके साथ राजनीतिक रिश्ते के लिए तेलंगाना आते हैं, मेरा आपके साथ संबंध प्यार और स्नेह पर आधारित है।" उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में भारत में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और इसका तेलंगाना के युवाओं और महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

कांग्रेस के मार्च के दौरान छतों और सड़क के किनारे जमा लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए उन्होंने कहा, ''आपका उत्साह देखकर ऐसा लगता है कि केसीआर यह चुनाव हारने जा रहे हैं।''
इससे पहले, केसीआर की बेटी और विधान परिषद सदस्य के. कविता ने सवाल किया था कि कांग्रेस ने देश पर छह दशकों तक शासन करने के दौरान जाति सर्वेक्षण क्यों नहीं करवाया। पीटीआई के अनुसार, कविता ने पिछले हफ्ते निज़ामाबाद में कहा था, "कांग्रेस नेता (राहुल) ने पिछड़े वर्ग की आबादी की जनगणना के बारे में बात करना शुरू कर दिया। जब वे 60 साल तक सत्ता में थे, तो उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब वह कहते हैं कि वह कुछ करेंगे।" 
राजनीति से और खबरें
बता दें कि केसीआर सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद 2014 में राज्य में जाति सर्वेक्षण करवाया था। नतीजों को चुनौती देने वाली मुकदमेबाजी के कारण उसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। राज्य सरकार का कहना है कि उसने नीतिगत बदलावों के लिए डेटा का उपयोग किया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें