बिहार बीजेपी में ये क्या हो गया। ताज़ा ख़बर है कि बिहार में सबसे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी इस बार डिप्टी सीएम के पद पर नहीं रहेंगे। रविवार को जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बीजेपी दफ़्तर न जाकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास चले गए तभी ख़बरनवीसों को उलटफेर की बू आने लगी थी।
बिहार: नीतीश का साथ देने की ‘सजा’ मिली सुशील मोदी को?
- राजनीति
- |
- |
- 5 Mar, 2021

जैसे ही तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने की ख़बर आई तो सुशील मोदी ने ट्वीट कर अपनी नाराज़गी का भी इजहार कर दिया। ख़ुद को दी गई जिम्मेदारियों के लिए बीजेपी व संघ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सुशील मोदी ने कहा, ‘कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।’ इसका सीधा मतलब यही है कि सुशील मोदी लोगों को बताना चाहते हैं कि उनसे डिप्टी सीएम का पद छीना गया है।
कहा ये गया कि सुशील मोदी ही राजनाथ सिंह को नीतीश के आवास पर ले गए क्योंकि उन्हें यह भनक लग गई थी कि विधायक दल की बैठक में उनका विरोध होने वाला है। राजनाथ के भी डिप्टी सीएम के मुद्दे पर गोलमोल जवाब देने से बिहार के राजनीतिक आसमान में आशंकाओं के बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे थे।
शाम होते-होते तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की बात सामने आ गई। इसके साथ ही बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं रेणु देवी को उपनेता बनाया गया है।