पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बग़ावती रूख़ के कारण राजस्थान बीजेपी में बीते कुछ महीनों से अशांति का माहौल है। कुछ दिन पहले ही ख़बर आई थी कि बीजेपी की राजस्थान इकाई के नए होर्डिंग्स से राजे की तसवीर ग़ायब हो गई है और अब ताज़ा ख़बर यह है कि वसुंधरा ने पार्टी की अधिकतर बैठकों में जाना बंद कर दिया है।