कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की वहीं अन्य जगह पर हुए उपचुनावों में आप, बीजेपी, बीजेडी जैसे दलों की जीत हुई है। जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू विजयी हुए। ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल यानी बीजेडी की उम्मीदवार दीपाली दास ने जीत हासिल की। मेघालय में यूडीपी विजयी हुई। यूपी में बीजेपी गठबंधन ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया। इसमें वह आजम ख़ान के परिवार से जुड़ी स्वार सीट भी शामिल है।
उपचुनाव नतीजे: जालंधर में आप, स्वार में बीजेपी के सहयोगी की जीत
- राजनीति
- |
- 13 May, 2023
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के अलावा जालंधर की लोकसभा सीट और झारसुगुड़ा (ओडिशा), स्वार (उत्तर प्रदेश), छनबे (उत्तर प्रदेश) और सोहियोंग (मेघालय) समेत चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आए।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर की छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल जीत गई हैं। रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान को शिकस्त दी है। शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 वोटों से जीत दर्ज की है। शफीक अहमद अंसारी को 68,513 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59689 मत मिले।