कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की वहीं अन्य जगह पर हुए उपचुनावों में आप, बीजेपी, बीजेडी जैसे दलों की जीत हुई है। जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू विजयी हुए। ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल यानी बीजेडी की उम्मीदवार दीपाली दास ने जीत हासिल की। मेघालय में यूडीपी विजयी हुई। यूपी में बीजेपी गठबंधन ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया। इसमें वह आजम ख़ान के परिवार से जुड़ी स्वार सीट भी शामिल है।