पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्षी दल सड़क पर और संसद में दोनों जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया और हंगामे के कारण दोनों सदनों को कुछ घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।
पेगासस जासूसी मामले में टीएमसी का संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन
- राजनीति
- |
- 20 Jul, 2021
पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्षी दल सड़क पर और संसद में दोनों जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

टीएमसी ने इस मुद्दे पर संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। महुआ मोइत्रा सहित कई सांसद इस मुद्दे पर हाथ में प्लेकॉर्ड लेकर आए। इनमें लिखा था कि लोगों की निगरानी करने के काम को बंद किया जाए और जासूसी का गुजरात मॉडल अब राष्ट्रीय स्तर पर आ चुका है।
टीएमसी के नेताओं ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में आकर कहना चाहिए कि पेगासस के साथ हमारा कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बारे में कुछ नहीं बोला है।