सोमवार को असम और पश्चिम बंगाल में मतदाता बड़ी संख्या में घरों से निकले और बंपर मतदान किया। असम में आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान था जबकि बंगाल में अभी पांच चरण का मतदान बाक़ी है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज एक ही चरण में मतदान का कार्यक्रम संपन्न हो गया। तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए मतदान हुआ। आज कुल 750 से ज़्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे।
बंपर वोटिंग, असम में 82 और बंगाल में 77 फ़ीसदी मतदान
- राजनीति
- |
- 6 Apr, 2021
सोमवार को असम और बंगाल में मतदाता बड़ी संख्या में घरों से निकले और बंपर मतदान किया। असम में आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान था जबकि बंगाल में अभी पांच चरण का मतदान बाक़ी है।
पश्चिम बंगाल में इस चरण में 31 सीटों पर जबकि असम में 40 सीटों पर मतदान हुआ। बंगाल में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। बंगाल में 77.68% और असम में 82.33% मतदान हुआ।