केरल के बाद तमिलनाडु में भी शशि थरूर को कांग्रेसियों से वो समर्थन नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। थरूर गुरुवार 6 अक्टूबर को तमिलनाडु के 700 से अधिक कांग्रेस प्रतिनिधियों का समर्थन लेने के लिए चेन्नई में थे, जिन्हें चुनाव में वोट डालना है। लेकिन चेन्नई में पार्टी के राज्य मुख्यालय, सथियामूर्ति भवन में सिर्फ 12 प्रतिनिधि शामिल हुए। इससे पहले केरल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरण ने खड़गे की उम्मीदवारी का खुला समर्थन किया था। जबकि केरल थरूर का अपना राज्य है।