पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ख़िलाफ़ एक संभावित फ्रंट की वकालत की है।
साथ आएं क्षेत्रीय दल; कांग्रेस के बिना नहीं बन सकता विपक्ष : तेजस्वी
- राजनीति
- |
- 2 Aug, 2021
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ख़िलाफ़ एक संभावित फ्रंट की वकालत की है।

तेजस्वी ने बीते साल हुए बिहार के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर आरजेडी की कमान संभाली थी और उनकी पार्टी ने सीटों की संख्या के मामले में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था। बीजेपी मामूली बहुमत से नीतीश व अन्य सहयोगी दलों के साथ राज्य में सरकार बना सकी थी।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए लंबे-चौड़े इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज कोई भी बीजेपी के ख़िलाफ़ बोलता है तो सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की एजेंसियां उसके पीछे लग जाती हैं और जो बीजेपी से समझौता कर लेता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं लेकिन अब धीरे-धीरे इन लोगों का पर्दाफ़ाश होता जा रहा है।