पेगासस जासूसी मामले की जांच को लेकर अब एनडीए के अंदर से ही आवाज़ उठ रही है। जेडीयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह की चीजें नहीं की जा सकतीं और इस मामले में सब बातों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
नीतीश ने कहा- पेगासस जासूसी मामले की जांच हो
- बिहार
- |
- 2 Aug, 2021
जेडीयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मामले में सब बातों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

निश्चित रूप से नीतीश कुमार के इस बयान से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि वह एनडीए के सहयोगी दल के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने इस मामले में न सिर्फ अपना बयान जारी किया है बल्कि जांच कराने की मांग की है।
यह मामला मरकज़ी सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है और तमाम विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर उसे घेर लिया है। संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर खासा हंगामा हो चुका है और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जासूसी मामले की जांच कराने की मांग को पुरजोर ढंग से रखा है।