गुजरात में बीजेपी को जबरदस्त कामयाबी मिली है। यह देश की आजादी के बाद से अब तक गुजरात के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है। लेकिन इसके साथ ही यह भी देखा जाना जरूरी है कि बीजेपी को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के साथ ही कई राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा है।
गुजरात की जीत ही नहीं उपचुनाव की हार भी देखिए
- राजनीति
- |
- 9 Dec, 2022
बीजेपी को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव में हार मिली है।

बीजेपी को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर हार मिली है।
इनमें से मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार मिली है। यहां समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख मतों के अंतर से हराया है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 94000 वोटों से चुनाव जीते थे। यानी कि जीत का अंतर तीन गुना बढ़ गया।