गुजरात में बीजेपी को जबरदस्त कामयाबी मिली है। यह देश की आजादी के बाद से अब तक गुजरात के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है। लेकिन इसके साथ ही यह भी देखा जाना जरूरी है कि बीजेपी को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के साथ ही कई राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा है।