हिमाचल चुनाव में फिर से कांग्रेस ने बहुमत पा लिया। पाँच साल पहले भी वह सत्ता में थी, लेकिन 2017 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। राज्य में 1985 से सरकार हर पाँच साल पर लगातार बदलती रही है। इस बार भी बदली। कांग्रेस ने 40 सीटें जीतीं। बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई। आख़िर ये कैसे हुआ? कांग्रेस को किस तरह के वोट मिले और बीजेपी को किस तरह के? जीत का अंतर कैसा रहा?