कुछ महीने पहले कांग्रेस में उस वक़्त जबरदस्त भूचाल आया था, जब पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी जमकर बवाल हुआ था। हालात उस वक़्त और ज़्यादा बिगड़ गए थे जब चिट्ठी लिखने वाले नेताओं को दूसरे नेताओं ने निशाने पर ले लिया था और कांग्रेस की लड़ाई चौराहे पर आ गई थी।
बाग़ियों से मिलेंगी सोनिया, ख़त्म होगा कांग्रेस का घमासान!
- राजनीति
- |
- |
- 5 Mar, 2021

सोनिया गांधी और पार्टी के बाग़ी नेताओं के बीच बैठक होने वाली है।
कमलनाथ आए आगे
लेकिन लगता है कि पार्टी में लंबे वक्त चला घमासान अब थम जाएगा। क्योंकि सोनिया गांधी और पार्टी के बाग़ी नेताओं के बीच बैठक होने वाली है। एनडीटीवी के मुताबिक़, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाग़ी नेताओं और सोनिया की इस बैठक को करवाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने गांधी परिवार को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं से मिलने के लिए मनाया है।