नये कृषि क़ानूनों पर किसानों से ज़बर्दस्त विरोध का सामना कर रही बीजेपी सरकार को विपक्षी दलों से भी कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं। रिपोर्ट है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं से बात की है और संसद के बजट सत्र से पहले साझा रणनीति तैयार करने की योजना पर चर्चा की है। कृषि क़ानूनों पर विपक्षी दलों के साथ सोनिया की इस रणनीति के बारे में मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से ख़बर दी गई है।