कांग्रेस के द्वारा बुलाई गई अहम बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बैठक बीते अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बदलाव का अनुरोध वाले पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं के नेतृत्व के साथ जारी मतभेदों को दूर करने के लिए बुलाई गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ इन सभी नेताओं को बैठक में शामिल होने का औपचारिक न्यौता भेजा गया है। सभी नेता बैठक में शामिल होंगे या नहीं, ये अभी तक साफ़ नहीं है।
कांग्रेस: सोनिया-असंतुष्टों की बैठक से निकलेगा समाधान का रास्ता?
- राजनीति
- |
- |
- 19 Dec, 2020

बैठक का आधिकारिक एजेंडा चाहे जो हो, इसमें चिट्ठी में की गई मांग और उस पर दस्तख़त करने वाले 23 नेताओं के साथ मतभेदों पर निश्चित तौर पर चर्चा होगी।
इस बैठक पर कांग्रेस में सबकी नज़र है। राजनीतिक विश्लेषक भी यह जानने के इच्छुक हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं को नेतृत्व के सवाल पर उनके एतराज़ और उनकी मांग पर क्या जवाब देती हैं। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले ये नेता बैठक में सोनिया, राहुल और प्रियंका का सामना कैसे करेंगे। हालांकि कांग्रेस ने इन खबरों का खंडन किया है कि ये बैठक नाराज़ नेताओं को मनाने के लिए बुलाई गई है।