कांग्रेस के द्वारा बुलाई गई अहम बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बैठक बीते अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बदलाव का अनुरोध वाले पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं के नेतृत्व के साथ जारी मतभेदों को दूर करने के लिए बुलाई गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ इन सभी नेताओं को बैठक में शामिल होने का औपचारिक न्यौता भेजा गया है। सभी नेता बैठक में शामिल होंगे या नहीं, ये अभी तक साफ़ नहीं है।