राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष हो सकते हैं। जनवरी के आख़िर या फ़रवरी की शुरुआत में वह औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक के बाद इस आशय के पुख़्ता संकेत मिले हैं। क़रीब पाँच घंटे चली इस बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने दावा किया कि राहुल गांधी किंतु-परंतु और अगर-मगर के साथ दोबारा अध्यक्ष पद संभालने को राज़ी हो गए हैं।