प्रधानमंत्री मोदी का आज गुरुवार को राज्यसभा में धाराप्रवाह भाषण करीब डेढ़ घंटा चला। अगर कोई पूछे कि पीएम मोदी के भाषण की आज सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही तो एक ही जवाब आएगा कि तीखे नारे और कांग्रेस, गांधी- नेहरू परिवार पर प्रत्यक्ष हमला। लेकिन विपक्ष की रणनीति पीएम मोदी के भाषण के मुकाबले ज्यादा कामयाब रही। उसने सिर्फ डेढ़ घंटे तक नारे लगाकर अडानी को इस देश की राजनीति का बड़ा मुद्दा बना दिया।