कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से मिलने पहुंचे। बताना होगा कि ये दोनों ही नेता कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार हैं। शशि थरूर ने कुछ दिन पहले ही एलान कर दिया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे जबकि दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को नामांकन फॉर्म खरीदा और कहा कि वह भी 30 सितंबर को अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन दाखिल करेंगे।