कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि कई जगहों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाते हैं और ऐसा कई प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में हुआ है।  थरूर ने कहा कि ऐसा सिर्फ एक ही उम्मीदवार के लिए हुआ और उनके लिए कभी ऐसा नहीं होता।