अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में तनातनी जारी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के इस्तीफे के मामले में बीएमसी को झटका देते हुए ठाकरे गुट को बड़ी राहत दी है। अदालत ने बीएमसी को आदेश दिया है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक ऋतुजा लटके का इस्तीफा बीएमसी मंजूर करे। बता दें कि ऋतुजा लटके उद्धव ठाकरे गुट के विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं और बीएमसी में नौकरी करती हैं। उद्धव ठाकरे ने रमेश लटके के निधन के बाद अपनी पार्टी से ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है लेकिन टिकट भरने से पहले ऋतुजा लटके को बीएमसी से इस्तीफा देना था लेकिन बीएमसी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऋतुजा लटके के वकीलों ने हाई कोर्ट के सामने बीएमसी की पोल खोलते हुए कहा कि लटके ने बीएमसी में अपनी नौकरी से 1 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा बीएमसी ने स्वीकार नहीं किया है। लटके के वकीलों ने बताया कि बीएमसी ऋतुजा लटके को इस्तीफा मंजूर करने का प्रमाण पत्र नहीं दे रही थी जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
बुधवार को ठाकरे की पार्टी के नेता अनिल परब और विनायक राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि एकनाथ शिंदे गुट के नेता ऋतुजा लटके को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। अनिल परब ने दावा किया था कि बीएमसी जानबूझकर ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही है जिससे कि वह आगामी चुनाव उद्धव ठाकरे गुट की तरफ़ से न लड़ सकें।
ऋतुजा लटके के वकील विश्वजीत सावंत ने हाई कोर्ट को बताया कि पिछले महीने की 2 तारीख़ को ही लटके ने अपना इस्तीफा बीएमसी को सौंप दिया था। इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने अंधेरी विधानसभा के उपचुनाव का ऐलान कर दिया और 3 अक्टूबर को एक बार फिर लटके ने अपना इस्तीफा बीएमसी को भेजा। वकील विश्वजीत सावंत ने हाईकोर्ट को बताया कि ऋतुजा लटके ने जब दूसरी बार इस्तीफा बीएमसी को भेजा था तो उन्होंने अपने इस्तीफे में चुनाव लड़ने की बात का ज़िक्र किया था, बावजूद इसके बीएमसी ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया।
उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं का कहना है कि बीएमसी के कमिश्नर चाहें तो एक दिन में ही पूजा लटके का इस्तीफा मंजूर कर सकते हैं लेकिन उन पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दबाव है।
इसकी वजह से उन्होंने अभी तक लटके का एक महीने बाद भी इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। उद्धव ठाकरे गुड के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े का कहना है कि ऋतुजा लटके के चुनाव में शिंदे गुट और बीजेपी को राजनीति नहीं करना चाहिए। हेगड़े का कहना है कि आमतौर पर जब उपचुनाव किसी की मौत के बाद होता है तो उसमें इस तरह की राजनीति तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। हेगड़े का मानना है कि बीएमसी के अधिकारी सरकारी दबाव के चलते ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश ने एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार को सबक सिखाया है।
अपनी राय बतायें