अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में तनातनी जारी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के इस्तीफे के मामले में बीएमसी को झटका देते हुए ठाकरे गुट को बड़ी राहत दी है। अदालत ने बीएमसी को आदेश दिया है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक ऋतुजा लटके का इस्तीफा बीएमसी मंजूर करे। बता दें कि ऋतुजा लटके उद्धव ठाकरे गुट के विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं और बीएमसी में नौकरी करती हैं। उद्धव ठाकरे ने रमेश लटके के निधन के बाद अपनी पार्टी से ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है लेकिन टिकट भरने से पहले ऋतुजा लटके को बीएमसी से इस्तीफा देना था लेकिन बीएमसी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर करें
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Oct, 2022

उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के बीच चल रहे संघर्ष के बीच अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में मुक़ाबला रोचक हो गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज उद्धव ठाकरे गुट के लिए राहत वाला फ़ैसला दिया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऋतुजा लटके के वकीलों ने हाई कोर्ट के सामने बीएमसी की पोल खोलते हुए कहा कि लटके ने बीएमसी में अपनी नौकरी से 1 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा बीएमसी ने स्वीकार नहीं किया है। लटके के वकीलों ने बताया कि बीएमसी ऋतुजा लटके को इस्तीफा मंजूर करने का प्रमाण पत्र नहीं दे रही थी जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।